भजनलाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की

Live 7 Desk

जयपुर, 25 सितम्बर (लाइव 7 ) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, एकात्म मानववाद एवं ‘अंत्योदय’ के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर गुरुवार को उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
श्री शर्मा ने सुबह मुख्यमंत्री निवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें  सुमन अर्पित किये।
उन्होंने पंडित उपाध्याय का स्मरण करते हुए कहा कि मां भारती की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन विचारधारा के समर्थक एवं एक महान नेता थे। उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के कल्याण को अपने जीवन का ध्येय बनाया और इसी अंत्योदय को आधार मानकर हमारी सरकार जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है।
श्री शर्मा ने कहा कि समावेशी विकास एवं जनसमुदाय सशक्तीकरण की परिकल्पना को साकार करने के लिए पंडित उपाध्याय ने देश को ‘एकात्म मानववाद’ की विचारधारा प्रस्तुत की थी। ताकि मजबूत और सशक्त भारत का निर्माण हो। उनके दर्शन एवं विचारधारा अब भी देश-प्रदेश के लिए पथ प्रदर्शक हैं।
जोरा
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment