भजनलाल ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें अर्पित की  ंजलि

Live 7 Desk

जयपुर, 16 अगस्त (लाइव 7) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें  ंजलि अर्पित की।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर श्री वाजपेयी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें  ंजलि दी और कहा कि श्री वाजपेयी ने दूरदर्शी नेतृत्व और मजबूत निर्णयों के माध्यम से देश के चहुंमुखी विकास को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी ओजस्वी वक्ता और कुशल राजनेता के रूप में सदैव याद किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे।
जोरा
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment