गुवाहाटी 17 जनवरी (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोडो समुदाय के युवाओं को असम का सांस्कृतिक दूत बताते हुए कहा है कि उन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होते हुए खेलों सहित विभिन्न क्षेत्रों में बोडो समाज का नाम रोशन किया है। श्री मोदी ने शनिवार को यहां सरुसजाई स्टेडियम में बोडो समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव मनाने वाले ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम “बागुरुम्बा दहोउ 2026” में हिस्सा लिया।

