बिहार में वोट चोरों को बाहर करना जनता, इंडिया गठबंधन की जिम्मेदारी : खरगे

Live 7 Desk

सासा , बिहार 17 अगस्त (लाइव 7) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि बिहार में वोट चोरी करके दलितों पिछड़ों और अन्य सभी कमजोर वर्गों का शोषण किया जा रहा है इसलिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है और बिहार की जनता तथा विपक्ष के सभी दलों के नेताओं को एकजुट होकर इसमें शामिल होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वोट हर एक व्यक्ति का अधिकार है लेकिन भाजपा सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर इस अधिकार को छीन रही है और बिहार में मतदाता पुनरीक्षण का काम करवा कर लोगों के वोट चोरी करवा रही है। इसे सबको मिलकर रोकना है और इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियों और बिहार की जनता को इस साजिश को सफल नहीं होने देना है। यह सभी का संकल्प होना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया और बिहार की जनता मिलकर वोट चोरों को बाहर करे।
श्री खरगे ने यहां लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री गांधी की यह यात्रा संविधान बचाने के लिए है और इस यात्रा को सफल बनाने के लिए बिहार की जनता को उन्हें अपना पूरा समर्थन देना चाहिए। संविधान में हर गरीब को वोटिंग का अधिकार दिया गया है। डॉ राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहब अंबेडकर और महान चित्रकार नंदलाल बोस ने लिखित संविधान को सजाने के लिए चित्र बनाकर बड़ा योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि श्री गांधी की यात्रा उस ऐतिहासिक सासा  से शुरू हो रही है जहां बाबू जगजीवन   आजीवन दलितों, पिछडों के हितों के लड़ते रहे। उनकी विरासत को उनकी पुत्री मीरा कुमार ने बखूबी आगे बढ़ाया और वह देश में लोकसभा की पहली अध्यक्ष बनी। उनका कहना था कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन गरीबों और दलितों के वोट के हक़ की लड़ाई लड़ रहा है। सबको इस लड़ाई में शामिल होना चाहिए और और बिहार में वोट चोरी की जो साजिश की जा रही है उसे मिलकर नाकाम किया जाना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हमें जो वोटिंग का अधिकार मिला है उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा छीन रही है। श्री मोदी लाल किला से कहते हैं कि आरएसएस ने देश की सेवा की है जबकि यह संगठन आजादी के खिलाफ रहा है। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हमेशा विरोध किया है और उनको अलग-थलग रखने का काम किया है। जिस संगठन के लोगों ने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का साथ दिया था, प्रधानमंत्री का लाल किला से उसकी तारीफ करना आजादी की लड़ाई लड़ने वाले और देश के लिए कुर्बान होने वाले लोगों के खिलाफ है।”
श्री खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला करते हुए कहा “मोदी बहुत खतरनाक आदमी है और इनको गद्दी से उतारना ज़रूरी है। जब तक इस आदमी को हटाया नहीं गया लोगों के वोट सुरक्षित नहीं है दलित कामगारों के वोट काटे जाते रहेंगे।”
उन्होंने कहा कि वोट काटना भी जनता का शोषण है और बिहार की जनता का भी वोट काटकर ऐसा ही शोषण किया जा रहा है। उनके वोट काटे जा रहे हैं और वोटर लिस्ट से उनके नाम हटाए जा रहे हैं इसलिए सरकार यदि आपको अपनी रक्षा करनी है तो शोषण करने वाले को बदलना जरूरी है सबको अपने वोट की रक्षा करनी है।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment