नयी दिल्ली, 14 नवंबर (लाइव 7) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-राजग की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए बिहार की जनता का आभार जताया और कहा कि इस प्रचंड जीत के साथ ही बिहार के लोगों ने राज्य के चहुमुखी विकास पर मुहर लगा दी है।
श्री गडकरी ने यहां पत्रकारों से कहा “यह ऐतिहासिक जीत है। प्रगति और विकास को समर्थन देने के लिए बिहार की जनता का आभार। बिहार की जनता ने राजग को जिस तरह से समर्थन देकर बहुमत दिया है वह ऐतिहासिक है। जातिवाद के विरोध में बिहार में गठबंधन की सरकार ने जो विकास किया है उसी का परिणाम बिहार की जनता ने दिया है। बिहार में सड़क, बिजली, पानी, विकास और रोजगार लोगों की समस्याएं हैं और पिछले दस साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इन्हीं विंदुओं पर फोकस कर विकास कार्य हुए हैं और बिहार की जनता ने इस चुनाव में उसी का परिणाम दिया है। मैं बिहार की जनता को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह जीत बिहार को एक विकसित राज्य बना कर रहेगी।”
बिहार के चहुमुखी विकास पर जनता की मुहर : गडकरी
Leave a Comment
Leave a Comment

