कानपुर 13 नवम्बर (लाइव 7) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अवैध पेट्रोलियम पदार्थ विशेषकर बिटुमिन की कालाबाजारी में लिप्त संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ की कानपुर यूनिट ने बुधवार रात्रि यह कार्रवाई की, जिसे काफी समय से गिरोह की गतिविधियों की गोपनीय सूचना मिल रही थी।
13 नवम्बर की रात कबीर कोल्ड स्टोर के पीछे, ईंट भट्टा क्षेत्र, थाना अरेरा में संयुक्त टीम ने दबिश दी।

