नयी दिल्ली, 13दिसम्बर (लाइव 7) बदलते मौसम के साथ खुद को स्टाइलिश दिखाने और ठंड से बचाने के लिए जैकेट, शॉल और अन्य कई टैक्सचर्ड एक्सेसरीज़ की जरूरत होती है और इसी को ध्यान में रखते हुये फैबइंडिया ने नवीनजम ऑटम वियर 24 कलेक्शन पेश किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह सीज़न लेयरिंग का है जिसके लिए सिर्फ ऊनी वस्त्रों की ही बात नहीं होती, बल्कि कॉटन और लिनन भी शामिल हैं। ऑटम वियर 24 कलेक्शन में इसी को ध्यान रखा गया है जो अलग-अलग तरह के पर्सनल स्टाइल्स की कसौटियों पर खरा उतरेगा।
फैबइंडिया ने पेश किया ऑटम विंटर 24 कलेक्शन
Leave a Comment
Leave a Comment