फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 23 जनवरी (लाइव 7 )विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

लक्ष्मण उटेकर निर्देशित फिल्म छावा के ट्रेलर में विक्की को निडर मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में दिखाया गया है, जिन्होंने मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की मृत्यु के बाद गद्दी संभाली थी।

फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल, छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार अदा कर रहे हैं,वहीं रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसूबाई के रोल में दिखाई दी हैं। अक्षय खन्ना फिल्म में औरंगजेब की भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। इसके अलावा डायना पेंटी, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी फिल्म छावा में अहम भूमिका में हैं।

ट्रेलर में विक्की कौशल का दमदार और एक्शन से भरपूर अवतार दर्शकों के दिल पर छा गया है।ट्रेलर की शुरुआत से लेकर अंत तक कई दमदार डायलॉग सुनने को मिलते हैं। एक सीन में विक्की कौशल दुश्मन की छाती पर पैर रखकर कहते नजर आते हैं, “हम शोर नहीं करते हैं, सीधा शिकार करते हैं।

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म छावा के निर्माता दिनेश विजान हैं और दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने इस फिल्म में संगीत दिया है। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment