फिल्म ‘कपकपी’ लोगों की अजीबोगरीब प्रतिक्रियाओं पर आधारित है : तुषार कपूर

Live 7 Desk

मुंबई, 20 मई (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर ने अपनी आगामी फ़िल्म कपकपी के बारे में कहा कि उनकी फिल्म लोगों की अजीबोगरीब प्रतिक्रियाओं पर आधारित है।

तुषार कपूर हाल ही में फ़िल्म कपकपी के प्रचार के लिए राष्ट्रीय राजधानी में अपनी सह कलाकार तथा दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिद्धि इदनानी और   राठी के साथ आए।

तुषार कपूर ने प्रेस लाइव 7 में कहा, “ फ़िल्म कपकपी क्योंकि लोग डर के मारे अजीबोगरीब प्रतिक्रियाएं देते हैं। इस फिल्म में कई मजेदार दृश्य हैं। हमारा मानना है कि फिल्म के दौरान भूतिया मजाक, प्रेत-बाधित हरकतें, जोरदार हंसी का झमेला, भूत का कराहना, लाइट्स का टिमटिमाना देखकर दर्शकों की चीखें हंसी में घुल जाएंगी। कॉमेडी को भयानक हॉरर के साथ मिलाते हुए ‘कपकपी’ एक भूतिया घर की डरावनी, लेकिन मजेदार दुनिया की झलक दिखाती है। यह डरावनी, पागल और बिल्कुल दीवानी कर देने वाली फिल्म है। कुल मिलाकर यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।’

फिल्म ‘कपकपी’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन संगीत सिवन ने और निर्माण जयेश पटेल ने जी स्टूडियोज और ब्रावो एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है।

तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी अभिनीत यह फिल्म 2023 की मलयालम फिल्म ‘रोमांचम’ की रीमेक है।

इस फिल्म की पटकथा का रूपांतरण कुमार प्रियदर्शी और सौरभ आनंद ने किया है।

इस फ़िल्म की सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड की पसंदीदा कॉमिक जोड़ी श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर फिर से एक साथ आ रहे हैं।

फिल्म का महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि संगीत सिवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म उनके आखिरी प्रोजेक्ट में से एक है। संगीत सिवन का निधन पिछले वर्ष मई में हो गया था।

समीक्षा  

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment