पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बस पलटने से 10 मरे, 22 घायल

Live 7 Desk

इस्लामाबाद, 30 दिसंबर (लाइव 7) पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के अटॉक जिले में फतेह झांग इंटरचेंज के समीप सोमवार सुबह बस के पलट जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत् हो गयी जबकि 22 लोग घायल हो गए।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार रेस्क्यू 1122 ने एक बयान में कहा कि वाहन एक युटोंग बस थी जो मियांवाली से रावलपिंडी जा रही थी। बचाव सेवा को सुबह 8:08 बजे एक दुर्घटना के बारे में अलर्ट मिला, जिसके बाद छह वाहनों और 14 बचावकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
बयान में कहा गया है कि घायलों को अटक के तहसील मुख्यालय अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है।
समीक्षा अशोक
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment