चांगवोन (दक्षिण कोरिया) 04 जून (लाइव 7) विश्व निशानेबाजी पैरा स्पोर्ट्स विश्वकप (डब्लयूएसपीएीस) 2025 के पांचवें दिन बुधवार को निहाल सिंह, गिरी और शिवराज सांखला की टीम ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में तथा राजवीर सिंह सेखों ने पैरा ट्रैप में रजत पदक जीता।
भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की ओर से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में निहाल सिंह, गिरी और शिवराज सांखला की टीम ने रजत पदक जीता। वहीं राजवीर सिंह सेखों ने पैरा ट्रैप में रजत पदक अपने नाम किया।
निहाल, और शिवराज की टीम और राजवीर सिंह ने डब्ल्यूएसपीएस विश्वकप में जीते रजत पदक
Leave a Comment
Leave a Comment

