नवरात्र पर्व से आत्मनिर्भर भारत के लिए बड़ा कदम उठा रहा है देश : मोदी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सोमवार से देश का वस्तु एवं सेवा कर-(जीएसटी) उत्सव मां दुर्गा के नवरात्र पर्व के साथ शुरू हो रहा है।
श्री मोदी ने रविवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि जीएसटी की बचत शुरू हो रही है और इसका फायदा देश के किसान, व्यापारी, उद्यमी और गरीबों को मिलेगा। इससे कारोबार को आसान बनाया जा सकेगा और हर राज्य को विकास की दौड़ में विकास का साथी बनाया जाएगा और त्योहारों के मौसम में देश के हर वर्ग के लिए बचत उत्सव आरम्भ हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अब तक देश के लोग अलग-अलग करों में उलझे हुए थे और दर्जनों टैक्स देश के लोगों को देने पड़ते थे लेकिन अब जीएसटी के नए दौर ने सबके लिए सारी रुकावटें दूर कर दी और सोमवार से देश जीएसटी करों में सुधार का नवरात्र के साथ नया उत्सव मनाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने देश के हर राज्य की समस्या का समाधान खोजा है। केंद्र और राज्यों के प्रयासों का नतीजा है कि देश अब एक जैसी व्यवस्था में आ जाएगा और देश अब ‘वन नेशन वन टैक्स’ के दायरे में काम शुरू कर देगा। देश के लोगों को करों के जाल से मुक्ति मिल गई है और लोगों की जरूरत की चीजें 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत टैक्स के दायरे में ही रहेंगी। इनमें रोजमर्रा की चीजों के लिए लोगों को पांच प्रतिशत या फिर शून्य प्रतिशत टैक्स देना पड़ेगा।
श्री मोदी ने कहा कि देश के नागरिकों के लिए अब 99 प्रतिशत वस्तुएं 5 प्रतिशत टैक्स के दायरे में आ गई है। इस नई कर व्यवस्था से देश के नागरिकों के लिए घर बनाना, टीवी खरीदना, स्कूटर खरीदना, बाइक खरीदना तथा अन्य वस्तुओं के दाम कम हो जाएंगे।
  जितेन्द्र
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment