तीस हजार अफगान शरणार्थी स्वदेश लौटे

Live 7 Desk

काबुल, 26 जून (लाइव 7/शिन्हुआ) ईरान से पश्चिमी हेरात में इस्लाम कला सीमा क्रॉसिंग के रास्ते अफगानिस्तान के 30,000 से अधिक शरणार्थी स्वदेश लौटे हैं।
सूचना और संस्कृति विभाग के प्रांतीय निदेशक मावलवी अहमदुल्ला मुत्ताकी ने बताया कि बुधवार को अफगान शरणार्थियों की यह हाल के दिनों में सबसे बड़ी सामूहिक वापसी में से एक है। स्वदेश लौटने वाले लोगों को पानी, भोजन और तत्काल चिकित्सा देखभाल सहित सभी आवश्यक आपूर्ति प्रदान की गयी है।

Share This Article
Leave a Comment