तीसरी पीढ़ी की होंडा अमेज लाँच, कीमत 799900 रुपये से शुरू

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 04 दिसंबर (लाइव 7) प्रीमियम यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने आज भारत में बहुप्रतीक्षित नयी तीसरी पीढ़ी की होंडा अमेज लाँच की जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 799900 रुपये है।
कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ ताकुया त्सुमुरा ने नई अमेज़ के लॉन्च के मौके पर कहा, “ हम ऑल-न्यू अमेज़ को पेश करते हुए बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। यह कार अपने स्टाइल, सुरक्षा, कनेक्टिविटी, ड्राइविंग अनुभव और आ  के मामले में शानदार साबित होगी। अमेज़ हमेशा से भारतीय उपभोक्ताओं के दिलों में एक खास जगह रखती आई है। यह नई पीढ़ी का मॉडल हमारे ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। हमें पूरा भरोसा है कि यह नई अमेज़ इस सेगमेंट में नए मानक स्थापित करेगी और भारत में होंडा की विरासत को और मजबूत बनाएगी।”

Share This Article
Leave a Comment