ट्रंप के आयात शुल्क बढ़ाने से लुढ़का शेयर बाजार

Live 7 Desk

मुंबई, 07 अगस्त (लाइव 7) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय उत्पादों पर आयात शुल्क 25 प्रतिशत और बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली रही।
बीएसई का शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स खबर लिखे जाते समय 399.46 अंक लुढ़ककर 80,144.53 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 130.60 अंक गिरकर 24,443.60 अंक पर आ गया।
निफ्टी नीचे 24,387.55 अंक और ऊपर 24,464.20 अंक तक गया। सेंसेक्स भी एक समय 79,979.05 अंक को छूने के बाद ऊपर 80,421.84 अंक तक गया।
सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक और आईटीसी को छोड़कर अन्य कंपनियों के शेयर टूट गये।
धातु, फार्मा और तेल एवं गैस समूहों की कंपनियों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा। सेंसेक्स में अडानी पोर्ट्स तीन फीसदी के अधिक की गिरावट में कारोबार कर रहा था।
अजीत जितेन्द्र
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment