जीएसटी बचत उत्सव: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टेशनरी की दुकान पर पहुंचकर लिया जायजा

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (लाइव 7) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक स्टेशनरी की दुकान पर पहुंचकर स्वयं यह देखा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत लागू सुधारों का आम लोगों को फायदा मिल रहा है या नहीं।
श्रीमती सीतारमण ने नवरात्र और जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत के मौके पर दुकानदार और दुकान में मौजूद सभी कर्मचारियों को फूल दिये। इसके बाद उन्होंने दुकानदार से जीएसटी में आज से प्रभावी सुधारों से कीमतों में होने वाली कटौती के बार में पूछा।
दुकानदार ने बताया कि जीएसटी सुधारों के कारण स्टेशनरी की कीमतें कम से कम 10 प्रतिशत कम हो गयी हैं। उन्होंने वित्त मंत्री को दरों की सूची भी दिखायी और कहा कि आज से ही कीमतें घटा दी गयी हैं। किताबें, नोटबुक, पेंसिल, इरेजर, शार्पनर, चार्ट पेपर सबके दाम कम हुये हैं।
श्रीमती सीतारमण के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि जीएसटी परिषद ने तीन सितंबर के अपने फैसले में बच्चों की पढ़ाई से संबंधित स्टेशनरी की सभी वस्तुओं पर कर की दर घटाकर शून्य करने कर दिया था। इनमें एक्सरसाइज बुक, नोटबुक, इरेजर, पेंसिल, शार्पनर, क्रेयोन, पेस्टल, मानचित्र, चार्ट और ग्लोब शामिल हैं। नयी दरें आज से प्रभावी हो गयी हैं।
अजीत.श्रवण
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment