वड़ोदरा 12 जनवरी (लाइव 7) अनुज ठकराल और निशांत सिंधु (तीन-तीन विकेट) के बाद हिमांशु राणा (66) और पार्थ वत्स (38) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा ने रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी के पहले क्वार्टरफानइल में गुजरात को दो विकेट से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
गुजरात को 196 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तूफानी बल्लेबाजी कर रहे अर्श रांगा (25) का चौथे ही ओवर में विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान अंकित कुमार ने पारी का संभालने का प्रयास किया। 17वें ओवर में प्रियजीत सिंह जाडेजा ने अंकित कुमार (20) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद 28वें ओवर में रवि बिश्नोई ने हिमांशु राणा को आउट कर पवेलियन भेज दिया। हिमांशु राणा ने 89 गेंदों में (66) रनों की जूझारू पारी खेली। पार्थ वत्स 50 गेंदों में (38) रन बना कर आउट हुये। निशांत सिंधु (12) बनाकर आउट हुये। इसके बाद गुजरात के गेंदबाजों ने वापसी करते 19 रन के अंतराल पर हरियाणा के लगातार चार विकेट झटक लिये। अनुज ठकराल के आउट होने के बाद बल्लेबाज करने आये अंशुल काम्बोज ने संभलकर खेलते हुए दिनेश बाना साथ 44वें ओवर में आठ विकेट पर 201 का स्कोर खड़ा अपनी टीम को दो विकेट से जीत दिला दी।
गुजरात के लिए रवि बिश्नोई ने चार विकेट लिये। अरजान नागवासवाला को दो विकेट मिले। प्रियजीत सिंह जाडेजा और विशाल जायसवाल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात के लिए आर्य देसाई और उर्विल पटेल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। आर्य देसाई (23) और उर्विल पटेल (23) रन बनाकर आउट हुये। हेमांग पटेल ने टीम के लिए सर्वाधिक (54)रनों की पारी खेली। चिंतन गजा (32), सौरव चौहान (23) और रवि बिश्नोई (12) रन बनाकर आउट हुये। हरियाणा के गेंबदाजी आक्रमण के आगे गुजरात के बल्लेबाज अधिक देर तक पिच पर नहीं टिक सके और अंतराल पर अपने विकेट गवांते चले गये। हरियाणा के गेंदबाजों ने गुजरात की पूरी टीम को 45.2 ओवर में 196 के स्कोर पर समेट दिया।
हरियाणा के लिए अनुज ठकराल और निशांत सिंधु ने तीन-तीन विकेट लिये। अंशुल काम्बोज को दो विकेट मिले। पार्थ वत्स ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
लाइव 7
गुजरात को दो विकेट से हराकर हरियाण सेमीफाइनल में
Leave a Comment
Leave a Comment