को आउट करना मेरे करियर का खास पल: आमिर

Live 7 Desk

अबूधाबी, 21 दिसंबर (लाइव 7) विराट कोहली को मौजूदा पीढ़ी का सबसे महान बल्लेबाज बताते हुये पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शनिवार को कहा कि क्रिकेट लीजेंड   तेंदुलकर को आउट करना उनके जीवन का सबसे खास पल था।
आमिर ने क्रिकेट प्रिडिक्टा शो में सुनील यश कालरा के साथ बातचीत में कहा “  तेंदुलकर को आउट करना मेरे लिए सबसे खास पल था। मैंने अपने जीवन में केवल एक बार 2009 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान, जो दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुई थी, उन्हें गेंदबाजी की थी और भारत के खिलाफ खेलते हुए उन्हें आउट किया था। मैंने उन्हें टीवी पर क्रिकेट खेलते देखा था और हमेशा सोचता था कि   कितने शानदार बल्लेबाज थे।”

Share This Article
Leave a Comment