कैनो ने फ्लूमिनेंस को पहले मैच में दिलायी जीत

Live 7 Desk

रियो डी जेनेरियो, 2 अप्रैल (लाइव 7) अर्जेंटीना के अनुभवी स्ट्राइकर जर्मन कैनो ने पहले हाफ में गोल करके फ्लूमिनेंस को मंगलवार को कोपा सुदामेरिकाना के ग्रुप चरण के पहले मैच में वन्स कैलडास पर 1-0 से जीत दिलाई।
जॉन एरियस के क्रॉस के बाद गोल से दूर भागते हुए कैनो ने 31वें मिनट में 15 गज की दूरी से हेडर मारकर ब्राजील की टीम को बढ़त दिलाई। कोलंबियाई टीम के पास दूसरे हाफ में बराबरी करने के कई मौके थे, लेकिन फ्लूमिनेंस के गोलकीपर फैबियो ने छह गोल बचाकर उन्हें नाकाम कर दिया।

Share This Article
Leave a Comment