मुंबई, 18 जनवरी (लाइव 7 ) बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत पेटकर को अर्जुन लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है।
कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है।कार्तिक ने अपनी मेहनत और डेडिकेशन से इस किरदार में पूरी तरह जान फूंक दिया है। इस फिल्म के जरिए कार्तिक ने एक भारतीय हीरो की अनसुनी कहानी सबके सामने लाकर रख दी। मुरलीकांत पेटकर को प्रतिष्ठित अर्जुन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
राष्ट्रपति भवन में हुए इस इवेंट में मुरलीकांत पेटकर की जबरदस्त कामयाबी का जश्न मनाया गया, जहां उन्हें अर्जुन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।
इस खास पल को और खास बनाने के लिए कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर मुरलीकांत पेटकर का अवॉर्ड लेते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है,आपकी प्रेरणादायक जिंदगी को बड़े पर्दे पर जीने से लेकर आज राष्ट्रपति भवन में आपको अर्जुन लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड लेते हुए देखना, सच में एक सपने जैसा एहसास था। हर लम्हा खास और यादगार लगा। अब हमारी फिल्म #चंदूचैंपियन , लगता है कि अपनी सही अंजाम तक पहुंच गई है (जो शुरू हुई थी अर्जुन अवॉर्ड के लिए आपकी जंग से), लेकिन आपको जानते हुए, एक अनस्टॉपेबल चैंपियन, ये तो क्लाइमेक्स नहीं हो सकता… हमेशा प्रेरित करते रहिए सर। इतिहास में दर्ज इस पल का हिस्सा बनकर, आपके और भारत के माननीय राष्ट्रपति के साथ खड़े होकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। आपको सलाम और सभी अर्जुन अवॉर्ड विजेताओं को ढेर सारी शुभकामनाएं ।
फिल्म चंदू चैंपियन का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है और निर्देशक कबीर खान हैं।
लाइव 7