करीबी मुकाबले में तेलुगू टाइटंस ने बंगाल वारियर्स को 2 अंक से हराया, शीर्ष-4 में पहुंचे

Live 7 Desk

पुणे, 07 दिसंबर( लाइव 7) बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 98वें मैच में तेलुगू टाइटंस ने बंगाल वारियर्स को 34-32 से हराकर अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। टाइटंस ने लगातार दो हार के बाद जीत का स्वाद चखा है।
टाइटंस की जीत मे विजय मलिक (11) स्टार रहे। साथ ही आशीष नरवाल (9) ने भी चमक दिखाई। दूसरी ओर, करीबी मुकाबलें में सीजन की 10वीं हार झेलने वाली बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने 14 अंक जुटाए जबकि मंजीत ने सात अंक लिए। मंजीत ने डिफेंस से पांच अंक जुटाए। इस मैच से बंगाल को एक अंक प्राप्त हुआ।

Share This Article
Leave a Comment