करन टैकर ने शेयर किया ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 1’ का धमाकेदार थ्रोबैक

Live 7 Desk

मुंबई, 14 जून (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता करन टैकर ने ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 1’ का धमाकेदार थ्रोबैक सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

करण टैकर एक बार फिर अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को चौंकाने के मिशन पर तैयार हैं।आज सुबह करन ने इंस्टाग्  पर ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 1’ का धमाकेदार थ्रोबैक शेयर किया ,जिसमें शो के हाई-ऑक्टेन सीन, इमोशनल मोमेंट्स और वो सारे मिशन दिखे,जिसने फारूक अली को भारत का सबसे कूल अंडरकवर एजेंट बना दिया था। करण टैकर इस सीरीज में फारूख अली की भूमिका में नजर आये थे।

करन टैकर ने कैप्शन में लिखा,थोड़ा रीकैप हो जाए? 2020 से 2025 का ये इंतज़ार अब जल्द ही खत्म होने वाला है… तैयार हैं?”

करन टैकर ने हाल ही में लंदन में अमेजन एमएक्स स्टूडियो की थ्रिलर सीरीज़ ‘भय ’ की शूटिंग पूरी की है। बताया जा रहा है कि यह उनका अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण रोल है और इंडस्ट्री में अभी से चर्चे हैं कि यह शो करन के करियर को एक नए मुकाम पर ले जाएगा।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment