करण टैकर ने लंदन में अपनी सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘भय’ का अंतिम चरण पूरा किया

Live 7 Desk

मुंबई, 01 मई (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता करण टैकर ने अपनी आने वाली थ्रिलर वेबसीरीज भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री का अंतिम चरण लंदन में पूरा कर लिया है।

सीरीज भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री ,भारतीय पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी के जीवन पर आधारित होगा। गौरव तिवारी वास्तविक जीवन में एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर थे, जिन्होंने अदृश्य रहस्यों को उजागर करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। दिल्ली के द्वारका स्थित उनके घर पर सात जुलाई 2016 को उनका शव मिला था। सुपरनैचुरल शक्तियों की इस कहानी में करण टैकर ,गौरव तिवारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस सीरीज में में कल्कि कोचलिन, दानिश सूद और सलोनी बत्रा जैसे कई बेहतरीन कलाकार भी हैं।

करण टैकर, जिन्होंने खाकी: द बिहार चैप्टर और स्पेशल ऑप्स जैसी धमाकेदार थ्रिलर में वर्दीधारी पुरुषों की भूमिका निभाने में महारत हासिल की है, अब भय में गौरव तिवारी की भूमिका निभाने के लिये तैयार हैं।करण टैकर ने लंदन में सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘भय’ का अंतिम चरण पूरा कर लिया है।

करण टैकर ने कहा,एक और प्रोजेक्ट का शेड्यूल पूरा करके बेहद खुश हूं। यह बेहद खास है, पिछले डेढ़ साल से इस पर कामगकर रहा हूं और आखिरी दिन लंदन में शूटिंग कर रहा हूं, जो मुझे बेहद पसंद है। मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकता था, मैं बस दर्शकों द्वारा इसे देखने और इसे उतने ही प्यार से स्वीकार करने का इंतजार नहीं कर सकता, जितना हमने इसमें डाला है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment