टोक्यो, 16 दिसम्बर (लाइव 7) जापान के दक्षिणी प्रांत ओकिनावा से अमेरिकी द्वीप क्षेत्र गुआम तक अमेरिकी मरीन कोर नौसैनिकों की फिर से तैनाती शुरू की गयी।
जापानी रक्षा मंत्री जनरल नाकातानी ने ओकिनावा के गवर्नर डेनी तामकी के साथ बैठक में अमेरिकी नौसेना तैनाती की शुरुआत के सिलसिले पर बात की। इससे पहले, अमेरिकी कमान ने बताया कि उसने पुनर्नियुक्ति शुरू कर दी है, पहले 100 लोगों को अगले साल के भीतर गुआम में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
ओकिनावा से गुआम तक अमेरिकी नौसैनिकों की तैनाती शुरू
Leave a Comment
Leave a Comment