ऑपरेशन सिंदूर के चौथे दिन तीनों सेनाओं की गतिविधियों की भनक लगते ही पाकिस्तान ने घुटने टेक दिये: जनरल द्विवेदी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 13 जनवरी (लाइव 7) ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मध्यस्थता और सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों और दावों के बीच सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा है कि इस अभियान के दौरान दस मई की सुबह तीनों सेनाओं को शीर्ष स्तर पर दिये गये कुछ निर्देशों के बाद पाकिस्तान की समझ में आ गया कि अब यद्ध को रोकने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि सेना उस समय पूर्ण जमीनी ऑपरेशन के लिए भी तैयार थी और पाकिस्तान को इसकी भनक भी लग गयी थी।

Share This Article
Leave a Comment