ऋतिक ने श्रेया चौधरी की जबरदस्त फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ की

Live 7 Desk

मुंबई, 05 जनवरी (लाइव 7) बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रोशन ने युवा अभिनेत्री श्रेया चौधरी की जबरदस्त फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ करते हुये उन्हें चैंपियन बताया है।

‘बंदिश बैंडिट्स’ की अभिनेत्री श्रेया चौधरी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन का खुलासा किया। उन्होंने अपने क्रश और फिटनेस आइकन ऋतिक रोशन के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की। श्रेया ने बताया कि ऋतिक की प्रेरणादायक फिटनेस जर्नी उनके बदलाव का बड़ा कारण रही। उनकी इस पोस्ट पर खुद ऋतिक रोशन ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, तुम एक चैंपियन हो। देखो, तुमने क्या हासिल किया है! धन्यवाद मुझे भी प्रेरित करने के लिए।

ऋतिक की इस प्रतिक्रिया से खुश श्रेया ने आगे लिखा, क्या ये सच में हुआ?!!! धन्यवाद @ऋतिकरोशन, ये मुझे और भी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment