उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को छत्तीसगढ़ राजभवन में गार्ड ऑफ ऑनर

Live 7 Desk

रायपुर, 05 नवंबर (लाइव 7) उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन को छत्तीसगढ़ राज्य के अपने प्रथम दौरे के अवसर पर बुधवार को रायपुर स्थित राजभवन में गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
राज्य पुलिस बल की टुकड़ी ने सम्मान समारोह के दौरान पूर्ण अनुशासन और औपचारिकता के साथ गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका तथा अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया और छत्तीसगढ़ की जनता एवं शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने राज्य के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अपार संभावनाएं हैं और केंद्र सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर सहयोग करती रहेगी।
पंकज. 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment