‘इमरजेंसी’ जोड़ती है या तोड़ती है, दर्शक तय करें : कंगना

Live 7 Desk

चंडीगढ़, 20 जनवरी (लाइव 7) पंजाब में फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रदर्शित न हो पाने से दुखी अभिनेत्री, फिल्मकार और हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कंगना रनौत ने सोमवार को कहा कि दर्शक खुद फिल्म देखकर तय करें कि फिल्म जोड़ती है या तोड़ती है।
सोशल मीडिया में जारी वीडियो संदेश में सुश्री रनौत ने कहा कि उनके दिल में दर्द है। उन्होंने कहा,“फिल्म इंडस्ट्री में कहा जाता था कि मेरी फिल्में सबसे अच्छा प्रदर्शन पंजाब में करती हैं और आज ऐसा दिन आया है कि मेरी फिल्म को पंजाब में प्रदर्शित नहीं होने दिया जा रहा।”
सुश्री रनौत ने कहा कि कनाडा और ब्रिटेन में भी फिल्म के विरोध प्रदर्शन की खबरें हैं। उन्होंने कहा कि कुछ गिने-चुने लोगों ने यह ‘आग’ लगाई है जिसमें ‘हम और आप’ जल रहे हैं।
भाजपा सांसद ने 43 सेकंड के वीडियो संदेश में फिल्म का नाम लिए बिना कहा कि उनके विचार, देश के प्रति उनका लगाव इस फिल्म से प्रदर्शित होता है और वह लोगों से अपील करना चाहेंगी कि खुद फिल्म देखकर तय करें कि फिल्म जोड़ती है या तोड़ती है।
उन्होंने कहा,“मैं और कुछ नहीं कहूँगी। जय हिन्द। धन्यवाद।”
गौरतलब है कि ‘इमरजेंसी’ शुक्रवार को ही प्रदर्शित हुई है लेकिन पंजाब में शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक समिति और अन्य संगठनों के विरोध प्रदर्शनों के कारण सिनेमाघर/मल्टीप्लेक्स संचालकों ने फिल्म न दिखाने का निर्णय लिया।
महेश. 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment