इंडिगो एथेंस के लिए शुरू करेगी उड़ान सेवा

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (लाइव 7) यात्री संख्या के मामले में देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ग्रीस के एथेंस शहर के लिए उड़ान सेवा शरू करेगी।
एयरलाइंस ने सोमवार को बताया कि वह जनवरी 2026 के पूर्वार्द्ध में एथेंस को अपने नेटवर्क में शामिल करेगी जो ग्रीस का ऐतिहासिक शहर है। उसकी योजना दिल्ली और मुंबई से एथेंस के लिए सेवा शुरू करने की है। इस मार्ग के साथ वह अपने बेड़े में पहली बार शामिल ए321एक्सएलआर विमान के परिचालन की भी शुरुआत करेगी। अभी इसके लिए नियामकीय मंजूरी मिलनी शेष है।
इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एलबर्स ने कहा कि भारत और ग्रीस के बीच उड़ान की घोषणा करने वाली इंडिगो एक मात्र भारतीय एयरलाइंस है। बाद में ग्रीस के दूसरे शहरों के लिए भी उड़ाने शुरू करने की योजना है।
इंडिगो की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत और यूरोपीय देशों के बीच व्यापार और सांस्कृतिक संबंध तेजी से बढ़ रहे हैं। यूरोप और भारत में विमानन सेक्टर में भी तेज वृद्धि देखी जा रही है। इसे देखते हुए उसने ग्रीस के लिए सीधी सेवा शुरू करने का फैसला किया है।
अजीत, मधुकांत
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment