नयी दिल्ली 09 दिसंबर (लाइव 7) केंद्र सरकार की आयुष्मान वय वंदना कार्ड याेजना में 25 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है और 22,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को 40 करोड़ रुपये से अधिक का उपचार लाभ प्रदान किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना शुरू करने के दो महीने से भी कम समय में योजना के लिए 25 लाख पात्र व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया है जो अपने आप में एक विशिष्ट उपलब्धि है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत 29 अक्टूबर को की थी।
मंत्रालय के अनुसार आयुष्मान वय वंदना कार्ड से पात्र व्यक्तियों ने 40 करोड़ रुपये से अधिक के उपचार का लाभ उठाया है। इससे 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 22000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिला है। वरिष्ठ नागरिकों ने कोरोनरी एंजियोप्लास्टी, हिप फ्रैक्चर एवं रिप्लेसमेंट, पित्ताशय निकालना, मोतियाबिंद सर्जरी, प्रोस्टेट रिसेक्शन, स्ट्रोक, हेमोडायलिसिस, एंटरिक फीवर और अन्य ज्वर संबंधी बीमारियों के लिए उपचार कराया है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विस्तार में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को “आयुष्मान वय वंदना कार्ड” मिल रहा है। यह योजना केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना , पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए भी उपलब्ध है। वे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विकल्प चुन सकते हैं। इसके अतिरिक्त, निजी स्वास्थ्य बीमा कवरेज वाले व्यक्ति या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के सदस्य आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से लाभ उठाने के पात्र हैं। यह कार्ड लगभग 2000 चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए उपचार प्रदान करता है और पहले दिन से ही सभी पहले से मौजूद बीमारियों को इसमें शामिल किया गया है।
सत्या,
लाइव 7
आयुष्मान वय वंदना कार्ड का पंजीकरण 25 लाख तक पहुंचा
Leave a Comment
Leave a Comment