आठ प्रमुख उद्योगों में नवंबर के उत्पादन में सालाना आधार पर 4.3 प्रतिशत की वृद्धि

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (लाइव 7) सीमेंट, कोयला और इस्पात क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से देश के आठ प्रमुख उद्योगों ने सम्मिलित उत्पादन सूचकांक में नवंबर 2024 में एक साल पहले की तुलना में 4.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है।
मंत्रालय ने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने इन प्रमुख उद्योगों की अक्टूबर, 2024 के उत्पादन के आंकड़ों को संशोधित कर उस माह वृद्धि के पहले अनुमान को 3.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.7 प्रतिशत कर दिया। अप्रैल-नवंबर, 2024-25 के दौरान इन आठ प्रमुख उद्योगों का उत्पादन पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 4.2 प्रतिशत बढ़ा।

Share This Article
Leave a Comment