आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला क्रिकेटर की सूची में बुमराह और मंधाना

Live 7 Desk

दुबई 30 दिसंबर (लाइव 7) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की सोमवार को जारी वर्ष 2024 के लिए विभिन्न प्रारुपों में सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला क्रिकेटर की सूची में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तथा श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू,दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वूलफार्ट और स्मृति मंधाना के नाम भी शामिल है।
आईसीसी की आज यहां विभन्न प्रारुपों के लिए जारी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की सूची में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चयन किया गया है। बुमराह ने जून में भारत को टी-20 विश्‍वकप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके लिए उन्हें ‘प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ से नवाजा गया था। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 8.24 की बेहतरीन औसत से 15 विकेट लिए थे। बुमराह ने 2024 में टेस्‍ट में 14.92 की औसत से 71 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका, इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलािफ बेहतरीन गेंदबाजी की और वह दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ टेस्‍ट क्रिकेटर बने और भारत के आक्रमण में तेजी लाये।
इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज हैरी ब्रूक के लिए भी यह साल बेहतरीन गया है। उन्‍होंने तीनों प्रारूपों में 50 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके साथी जो रूट को भी इस सूची में जगह मिली है, जिसमें उन्‍होंने 1556 टेस्‍ट रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक शामिल हैं। ब्रूक ने टेस्‍ट में 55 की औसत से 1100 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल थे। इसमें मुल्‍तान में पाकिस्‍तान के खिलाफ लगाया यादगार त‍िहरा शतक भी शामिल है। उन्‍होंने उस मैच में जो रूट के साथ 454 रनों की साझेदारी की थी। रूट भी इस सूची में शामिल हैं, जो हाल ही में इंग्‍लैंड के टेस्‍ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने हैं।
इस सूची में आखिरी नाम ऑस्‍ट्रेलिया के ऑलराउंडर ट्रैविस हेड का है। जिन्‍होंने टी-20 रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान पाया, जहां पर उन्‍होंने तीनों प्रारूपों में 1400 रन बनाए हैं।
साल की सर्वश्रेष्‍ठ महिला क्रिकेटर सूची में श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू और दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वूलफार्ट को इस सूची में जगह मिली है।
श्रीलंका की कप्‍तान अट्टापट्टू ने इस साल सभी प्रारूपों में 1100 रन बनाए हैं और 30 विकेट लिए हैं। जिसमें उन्‍होंने अपनी टीम को घरेलू दर्शकों के आगे पहला एशिया कप खिताब भी जिताया।
महिला एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर विराजमान वूलफार्ट के लिए 2024 शानदार रहा, जहां उन्‍होंने तीनों प्रारूपों में 1500 रन बनाए और उन्‍होंने अपनी टीम को लगातार दूसरी बार महिला टी-20 विश्‍वकप फाइनल में जगह दिलवाई। दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराने में न्‍यूजीलैंड की अमेलिया केर ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्‍होंने 651 रन और 43 विकेट बनाए, साथ ही महिला टी-20 विश्‍व कप में प्‍लेयर ऑफा द टूर्नामेंट भी बनी।
इस सूची में आखिरी नाम ऑस्‍ट्रेलिया की 23 वर्षीय ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड का है। जिन्‍होंने फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला टेस्‍ट का सबसे तेज दोहरा शतक बनाया। साथ ही साल के अंत में उन्‍होंने भारत और न्‍यूजीलैंड को शिकस्‍त देने में भी अहम भूमिका निभाई। उन्‍होंने पूरे साल 615 रन और 37 विकेट लिए।
श्रीलंका के कमिंदु मेंडिस को भी इस सूची में जगह मिली है, जहां पर उन्‍होंने 74.92 की औसत से 1049 रन बनाए। इस बीच वह अपने पहले आठ टेस्‍ट में सभी में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्‍लेबाज़ बने। साथ ही 1000 टेस्‍ट रन बनाने के मामले में उन्‍होंने 75 साल के रिकॉर्ड को भी तोड़ा।
विजेताओं की घोषणा जनवरी में की जाएगी।
आईसीसी पुरस्‍कार 2024 की सूची इस प्रकार है:- साल के सर्वश्रेष्‍ठ पुरुष क्रिकेटर : हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), जसप्रीत बुमराह (भारत), ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), जो रूट (इंग्लैंड)
साल की सर्वश्रेष्‍ठ महिला क्रिकेटर : चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका), अमेलिया केर (न्यूजीलैंड), एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया), लॉरा वूलफार्ट (दक्षिण अफ्रीका)
साल के सर्वश्रेष्‍ठ टेस्‍ट क्रिकेटर : हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), जसप्रीत बुमराह (भारत), जो रूट (इंग्लैंड), कमिंदु मेंडिस (श्रीलंका)
साल के सर्वश्रेष्‍ठ एकदिवसीय पुरुष क्रिकेटर : वनिंदु हसरंगा (श्रीलंका), कुसल मेंडिस (श्रीलंका ), अजमतुल्‍लाह ओमरजई (अफगानिस्तान), शेरफेन रदरफोर्ड (वेस्टइंडीज)
साल की सर्वश्रेष्‍ठ एकदिवसीय महिला क्रिकेटर : चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका), स्‍मृति मंधाना (भारत), एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया), लॉरा वूलफार्ट (दक्षिण अफ्रीका)
साल के सर्वश्रेष्‍ठ टी-20 पुरुष क्रिकेटर : बाबर आजम (पाकिस्तान), ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), अर्शदीप सिंह (भारत)
साल की सर्वश्रेष्‍ठ टी-20 महिला क्रिकेटर : चमरी अट्टापट्टू (श्रीलंका), एमेलिया केर (न्यूजीलैंड), ओरला प्रेनडेगास्‍ट (आयरलैंड), लॉरा वूलफार्ट (दक्षिण अफ्रीका)
साल के उभरते हुए पुरुष क्रिकेटर : गस एटकिंसन (इंग्लैंड), सैम अयूब (पाकिस्तान), शेमार जोसेफ (वेस्टइंडीज), कमिंदु मेंडिस (श्रीलंका)
साल की उभरती हुई महिला क्रिकेटर : ऐनेरी डर्कसेन (दक्षिण अफ्रीका), सा‍सकिया हार्ली (एससीओ), श्रेयंका पाटिल (भारत), फ्रेया सर्जेंट (आयरलैंड)
साल की टेस्‍ट पुरुष टीम : यशस्‍वी जायसवाल, बेन डकेट, जो रूट, रचिन रवींद्र, हैरी ब्रूक, कमिंदु मेंडिस, जेमी स्मिथ, रवींद्र जाडेजा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मैट हेनरी, जॉश हेजलवुड
साल की टी-20 पुरुष टीम : ट्रैविस हेड, फिल सॉल्‍ट, तिलक वर्मा, निकोलस पूरन, हेनरिक क्‍लासेन, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, आंद्रे रसल, राशिद खान (कप्तान), अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मतीसा पतिराना
साल की एकदिवसीय पुरुष टीम : पतुम निसंका, रहमानुल्‍लाह गुरबाज, कुसल मेंडिस, चरित असलंका (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, लियम लिविंगस्‍टन, अजमतुल्‍लाह ओमरजई, मोहम्‍मद नबी, वन‍िंदु हसरंगा, तस्‍कीन अहमद और हैरिस रउफ।
साल की महिला एकदिवसीय टीम : लॉरा वूलफार्ट, स्‍मृति मंधाना, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), ओरला प्रेनडेगास्‍ट, मैरिजान कप्प, ऐमी जोंस, ऐश्‍ली गार्डनर, एलाना किंग, सोफी एक्‍लस्‍टन, कैट क्रॉस और मेगन शूट।
साल की महिला टी-20 टीम : लॉरा वूलफार्ट, बेथ मूनी, हेली मैथ्‍यूज (कप्तान), एमेलिया केर, नैट साइवर ब्रंट, एलिस पेरी, मैरिजान कप्प, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्‍लस्‍टन, रोजमैरी मेयर और शबनिम इस्‍माइल।
 

Share This Article
Leave a Comment