आईपीएल में जीत पर यादव ने दीं आरसीबी को शुभकामनाएं, रजत का किया विशेष जिक्र

Live 7 Desk

भोपाल, 04 जून (लाइव 7) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आईपीएल फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को विजेता बनने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इंदौर के रजत पाटीदार के नेतृत्व में जीत मिलना प्रदेशवासियों के लिए गौरव का क्षण है।
डॉ यादव ने देर रात सोशल मीडिया पर एक्स पोस्ट में कहा, ‘आईपीएल फाइनल मैच में अभूतपूर्व जीत के साथ पहली बार विजेता बनने पर आरसीबी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इंदौर के रजत पाटीदार के नेतृत्व में टीम को शीर्ष सफलता मिलना, हम सभी मध्यप्रदेश वासियों के लिए अत्यंत आनंद, उत्सव और गौरव का क्षण है।’
उन्होंने कहा कि क्रिकेट की नव प्रतिभाओं ने अति उत्तम प्रदर्शन किया, उन सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
गरिमा
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment