हड़ताल पर जाने से पहले बीमा कंपनियों के कर्मचारियों की सुलह बैठक 27 अगस्त को

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (लाइव 7) लम्बे समय से भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के समान वेतन की मांग कर रहे सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों के कर्मचारियों की 27 अगस्त को शीर्ष प्रबंधन के साथ सुलह बैठक है और यदि इसमें कोई निर्णय नहीं होता है तो कर्मचारी अनिश्चितकाल हड़ताल शुरू कर देंगे।
जनरल इंश्योरेंस कर्मचारी संगठन के महासचिव त्रिलोक सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीमा कर्मचारियों के संगठनों के महासंघ जनरल इंश्योरेंस एम्प्लॉइज ऑल इंडिया एसोसिएशन ने सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों के कर्मचारियों के लिए एलआईसी के समान वेतनमान सुनिश्चित करने के लिए वित्त मंत्री से एक अगस्त 2022 को पत्र लिखकर अपील की थी, लेकिन इस पर विचार नहीं हुआ है। कर्मचारी वेतन संशोधन में नियोक्ता के एनपीएस योगदान को 14 प्रतिशत तक बढ़ाने तथा समान पारिवारिक पेंशन 30 प्रतिशत करने और एलआईसी के बराबर अन्य लाभ देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार पिछले दो वर्ष से केवल आश्वासन ही दे रही है।

Share This Article
Leave a Comment