सुमित अंतिल ने भाला फेंक स्पर्धा में रिकार्ड थ्रो के साथ जीता स्वर्ण पदक

Live 7 Desk

पेरिस 02 सितंबर (लाइव 7) भारत के स्टार भाला फेंक पैरा एथलीट सुमित ने सोमवार को भाला फेंक स्पर्धा में रिकार्ड प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
आज यहां हुये मुकाबले में सुमित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष भाला फेंक एफ64 वर्ग स्पर्धा में 70.59 मीटर भोला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता। यह सुमित का लगातार दूसरी बार पैरालंपिक में स्वर्ण पदक है और इसी के साथ उन्होंने अपने टोक्यो पैरालंपिक के खिताब का बचाव किया।
सुमित का पहला थ्रो 69.11 मीटर रहा, लेकिन अगले ही प्रयास में अपना 70.59 का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया। इसके बाद उन्होंने तीसरे प्रयास में 66.66 मीटर, चौथा प्रयास फाउल रहा। पांचवें प्रयास में 69.04 मीटर तथा अंतिम प्रयास में 66.57 मीटर का थ्रो किया था।

 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment