सक्सेस पॉइंट कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान लचरागढ़ में वार्षिकोत्सव सह शिक्षक सम्मान समारोह 2024 का हुआ आयोजन

Ravikant Mishra

कोलेबिरा: जिला के कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत सक्सेस पॉइंट कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान लचरागढ़ में वार्षिकोत्सव सह शिक्षक सम्मान समारोह-2024 का हुआ आयोजन।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नमन बिक्सल कोंगाड़ी विशिष्ट अतिथि अमित एक्का, जेएमएम जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुमला, सुजीत नंदा जिला उपाध्यक्ष भाजपा गुमला, केन्द्रीय महासचिव आजसू गुमला गोपीनाथ सिंह, भरतू दिवेदी, फादर क्लेमेंट प्राचार्य संत डॉमिनिक इंटरमीडिएट कॉलेज को फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विधि विधान के साथ द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बैच पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही साथ सक्सेस डिफेंस फिजिकल एकेडमी लचरागढ़ का उद्धघाटन स्थानीय विधायक कोलेबिरा नमन बिक्सल कोंगाड़ी के द्वारा फीता काटकर किया गया सक्सेस डिफेंस फिजिकल एकेडमी में शारीरिक प्रशिक्षण, मेडिकल जांच की व्यवस्था, खाने एवं रहने की सुविधा, संपूर्ण लिखित परीक्षा की तैयारी, एवं लड़कियों के लिए स्पेशल बैच प्रारंभ की गई यह एकेडमी में सैन्य, अर्धसैन्य एवं पुलिस बलों की सभी पदों की शारीरिक एवं लिखित परीक्षा में सेलेक्शन देने वाली एकमात्र संस्था है।

कंप्यूटर इंस्टीट्यूट संस्थान के बच्चे बच्चियों के द्वारा एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई ,वही झारखंड के मसहूर डांसर मिस रेशमा एवं मिस दीपिका के द्वारा एक से बढ़ कर एक डांसर ने अपनी कला का प्रस्तुत कर सभी दर्शकों के मन को मोह लिया। संस्थान के डायरेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य दो तरह के शिक्षा देने की है और हम अपने प्रयास से कम्प्यूटर एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी देने का काम कर रहें हैं वहीं अपने संस्थान के बारे में बताते हुए कहा की प्रारंभ ने कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान शुरूवात किया बहुत सारे विधार्थियों को कम्प्यूटर का ज्ञान देकर आगे बढ़ाने का काम किया आप हमारा साथ दीजिए हम इसी तरह आपके विश्वास को आगे बढ़ाते रहेंगे उन्होंने यह भी कहा की यहां पर कंप्यूटर के सभी कोर्स कराया जाता है हम सभी सुबह 4 बजे से लेकर 12 बजे रात के हमेशा ऑफलाइन एवं ऑनलाइन हमेशा मदद करने के लिए तत्पर रहता हूं ।हमारा यह कंप्यूटर इंस्टिट्यूट को सीबीएसई से मान्यता प्राप्त मिल गया है।

संत दोमिनिक इंटरमीडिएट कॉलेज के फादर फादर क्लेमेंट लकड़ा ने कहा की सिमडेगा जिले के बाद लचरागढ़ एजुकेशनल पॉइंट का बहुत बड़ा भव्य प्वाइंट माना जाता है हमारे इस ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बच्चे बच्चियों ने सिमडेगा जिला में अच्छा रिजल्ट देकर लचरागढ़ का नाम रौशन किया है।आज के समय में कंप्यूटर का महत्व अहम भूमिका रखती है शिक्षा कंप्यूटर के बिना अधूरा है कंप्यूटर के माध्यम से कही पर भी नौकरी कर सकते हैं। विधायक ने कहा की सिमडेगा जिला जंगल पत्थर और पिछड़ा क्षेत्र के नाम पर जाना जाता है हमारे क्षेत्र के बेटी बहनों को सही शिक्षा नहीं मिलने के कारण कंपटीशन एग्जाम की तैयारी नहीं कर पाते हैं शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे बच्चियों तैयारी नहीं कर पाते थे परंतु या सक्सेस पॉइंट लचरागढ़ में खुलने से बेटी बेटियों को पढ़ने हेतु कंप्यूटर के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी कराई जा रही है जिससे अब अर्बन क्षेत्र की तुलना में रूरबन क्षेत्र की बच्चे बच्चियों भी कंपटीशन की तैयारी कर पाएंगे।

जितेंद्र साहू / कोलेबिरा

Share This Article
BUREAU CHIEF
Follow:
*शीलं परमं भूषणम्*
Leave a Comment