विभाजन विभीषिका त्रासदी की स्मृतियां बुरे स्वप्न से कम नहीं: यादव

Live 7 Desk

भोपाल, 14 अगस्त (लाइव 7) भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज मनाए जा रहे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि इस त्रासदी की स्मृतियां आज भी असंख्य लोगों के लिए बुरे स्वप्न से कम नहीं हैं।
डॉ यादव ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा, ‘देश के विभाजन की विभीषिका ने लाखों परिवारों को अपनी जन्मभूमि से अलग कर दिया था और हजारों लोगों को निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया गया था। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर उन सभी को  ंजलि, जिन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। इस त्रासदी की स्मृतियां आज भी असंख्य लोगों के लिए बुरे स्वप्न से कम नहीं हैं।’
उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें जागरूक करता है कि देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लें। मां भारती के प्रति हमारा समर्पण ही विघटनकारी तत्वों का समूल नष्ट करने में प्रभावी सिद्ध होगा।
भाजपा आज समूचे देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रही है। इसके तहत स्थान स्थान पर प्रदर्शनियों और संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है।
गरिमा
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment