रवि यादव के वीडियो सांग हीरो का टीजर रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 15 सितंबर (लाइव 7) भोजपुरी फिल्मों के दबंग स्टार उर्फ चम्बल बॉय रवि यादव अभिनीत वीडियो सॉन्ग हीरो का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

वीडियो सॉन्ग हीरो में रवि यादव के साथ कल्याणी सिंह नज़र आ रही हैं। इस वीडियो सॉन्ग में रवि यादव एक बेहद ही दबंग स्टाइल में एंट्री लेते हुए नज़र आ रहे हैं जिनके साथ एक बड़ा काफ़िला है जिसका नेतृत्व ये घुड़सवार बनकर करते हैं । काफी लाव लश्कर युक्त होकर रवि यादव एक बेहद ही शानदार अंदाज में इस टीजर में नजर आते हैं जिनके हाथ मे अत्याधुनिक रिवाल्वर भी लहरा रहा है और अगले ही शॉट में वह सिगार फूंकते हुए भी नजर आते हैं ।

टीएमजी फिल्म्स ऑफिशियल के बैनर तले बने इस गाने के निर्माता आज़म खान हैं। इस वीडियो सांग के बोल एल सी प्रवीण ने लिखे है, जिन्हें संगीत से आर्या शर्मा ने सजाया है। गाने को आवाज़ मोहन राठौर और प्रीति राय ने दी है। इस वीडियो सॉन्ग के कोरियोग्राफर और निर्देशक अभिजीत बनर्जी है, जिसके डीओपी शैलेन्द्र राजपूत हैं। वीडियो सॉन्ग हीरो का टीजर टीएमजीफिल्म्स ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है।18 सितम्बर को पूरा गाना रिलीज किया जाएगा।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment