महिंद्रा फाइनेंस में दो वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति

Live 7 Desk

मुंबई, 16 अगस्त (लाइव 7) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी महिंद्रा फाइनेंस ने आज दो वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की जिसमें श्री बिजॉय थपलियाल को मुख्य व्यवसाय अधिकारी – लीजिंग, भागीदारी और भुगतान और श्री मोद नारायण सिंह को मुख्य अनुपालन अधिकारी (सीसीओ) के रूप में नियुक्त किया गया।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि ये नियुक्तियाँ उभरते भारत के लिए पसंदीदा वित्तीय भागीदार बनने की दिशा में नवाचार और ग्राहक-केंद्रित समाधान को आगे बढ़ाने में महिंद्रा फाइनेंस की प्रतिबद्धता को मजबूत करेंगी। 27 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ श्री क्विकलीज़ (वाहन लीजिंग और सदस्यता व्यवसाय) का नेतृत्व करेंगे, गठबंधनों की पहचान करेंगे और उन्हें बढ़ावा देंगे तथा सभी भुगतान उत्पादों में निष्पादन रणनीति को मजबूत करेंगे। वह विकास को बढ़ावा देने और ग्राहक संतुष्टि को बढ़ाने के लिए लीजिंग रणनीतियों को आगे बढ़ाने, साझेदारी को बढ़ावा देने और भुगतान और उधार समाधानों को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

Share This Article
Leave a Comment