भाजपा का कोई षड़यंत्र सफल नहीं होगा : आतिशी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (लाइव 7) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अब जेल से बाहर हैं तो दिल्लीवालों के कोई काम नहीं रुकेंगे और अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कोई षड्यंत्र भी सफल नहीं होगा।
सुश्री आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन कर शनिवार को कहा कि सबसे पहले आप के नेता और राजनीतिक गुरु अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा कर दिल्ली के लोगों की देखभाल करने की इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा,“मैंने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ जरूर लिया है, लेकिन यह मेरे लिए और सभी के लिए एक बहुत भावुक क्षण है, जब श्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं हैं।”

Share This Article
Leave a Comment