पाखी हेगड़े का बहुप्रतीक्षित भक्ति गीत तेरी धुन में पागल कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 26 अगस्त (लाइव 7) भोजपुरी सिनेमा की जानी. मानी अभिनेत्री पाखी हेगड़े का बहुप्रतीक्षित भक्ति गीत तेरी धुन में पागल कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री देवकीनंदन ठाकुर जी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है।

भक्ति गीत तेरी धुन में पागल के गीतकार एवं गायक एकम बावा और संगीतकार विभास अरोड़ा हैं। वीडियो में मुख्य कलाकार के रूप में पाखी हेगड़े का भक्तिमय अभिनय दर्शकों को आकर्षित कर रहा हैं।

तेरी धुन में पागल गीत को लेकर पाखी हेगड़े ने कहा कि इस भक्तिमय म्यूजिक वीडियो में अभिनय करने का एक अलग ही अनुभव हुआ। पाखी ने बताया ये प्रोजेक्ट करके उन्हें प्रभु श्री कृष्ण की भक्ति में डूबते हुए आध्यात्मिक अनुभव की प्राप्ति हुई। साथ ही जगतगुरु श्री देवकीनंदन ठाकुर महाराज जी का आशीर्वाद मिला। दर्शकों से अपील हैं कि दर्शक भक्ति में लीन होकर इस भजन का आनंद लें और महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन का ज्ञान पाये।उन्होंने बताया कि उनके कई प्रोजेक्ट आगामी दिनों में आने वाली है। जिसमें वह हिंदुत्व के साथ – साथ नारी शक्ति पर ध्यान केंद्रित करेंगी,जो एक मिसाल बनेंगी।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment