मुंबई 24 अगस्त (लाइव 7) नेपाल में शुक्रवार को बस दुर्घटना में मारे गये महाराष्ट्र के नासिक के 25 तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर शनिवार को वायु सेना के मालवाहक विमान सी-130 जे में जलगांव लाये गये।
वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि 25 तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर लेकर आया विमान देर शाम जलगांव में उतर गया है। मृतकों के पार्थिव शरीर जलगांव से उनके पैतृक स्थान ले जाये जायेंगे। दुर्घटना में मारे गये दो तीर्थयात्रियों के शव उत्तर प्रदेश ले जाये गये हैं।
नेपाल में दुर्घटना में मृत नासिक के तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर स्वदेश लाये गये
Leave a Comment
Leave a Comment