करीना कपूर की फ़िल्म द बकिंघम मर्डर्स का पहला गाना साडा प्यार टूट गया रिलीज़

Live 7 Desk

मुंबई, 29 अगस्त (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर की आने वाली फ़िल्म द बकिंघम मर्डर्स का पहला गाना साडा प्यार टूट गया रिलीज़ हो गया है।
फ़िल्म द बकिंघम मर्डर्स के मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना साडा प्यार टूट गया रिलीज कर दिया है, जिसे बल्ली सागू ने गाया है। यह गाना करीना कपूर खान पर फिल्माया गया है। यह गाना उनके जासूस के रूप को अलग-अलग भूमिकाओं में दिखाता है और फिल्म में उनके द्वारा महसूस की गई अलग-अलग भावनाओं को सामने लाता है।
‘द बकिंघम मर्डर्स’ का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है यह फ़िल्म 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फ़िल्म में करीना के अलावा, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे कई स्टार्स हैं। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment