अमेरिकन आइडल की संगीत सुपरवाइजर, उनके संगीतकार पति की हत्या

Live 7 Desk

लॉस एंजिल्स, 16 जुलाई (लाइव 7) अमेरिका के लाॅस एंजिल्स में मशहूर रियलटी शो ‘अमेरिकन आइडल’ कार्यक्रम की संगीत सुपरवाइजर रॉबिन केय और उनके संगीतकार पति थॉमस डेलुका की अज्ञात हमलावारों ने हत्या कर दी।
द हॉलीवुड रिपोर्टर ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार संगीत रियलिटी सीरीज़ की दिग्गज केय 2009 से लेकर वर्तमान समय तक अमेरिकन आइडल से जुड़ी हुयी थी।
इस बीच लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि एनकिनो में पुलिस अधिकारी को दोनों के शव तब मिले जब उनके घर पर वेलफेयर चेकिंग के लिए पहुंचे थे।
अधिकारियों के मुताबिक घर में घुसते ही उन्हें दंपति के शव मिले जिन्हें संभवतः गोली मारी गयी थीं।
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने दंपति की पहचान की पुष्टि किये बिना बताया कि मामले की जाँच जारी है। पुलिस ने अभी तक इस दोहरे हत्याकांड की जाँच के सिलसिले में पकड़े गये संदिग्धों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं।
रॉबिन केय की गिनती इस इंडस्ट्री के नामचीन लोगों में होती है। उन्होंने ‘द सिंगिंग बी’, ‘हॉलीवुड गेम नाइट’, ‘लिप सिंक बैटल’ और कई मिस यूएसए और मिस यूनिवर्स प्रतियोगिताओं जैसे कई अन्य प्रोडेक्शंस के भी म्यूजिक डिपार्टमेंट के लिए काम किया है।
नवनी,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment