मनरेगा योजना के निरीक्षण में जिप अध्यक्ष ने पायी खामिया, सरकारी राशि की लुट खसोट को लेकर जांच की मांग
- Sponsored -
रामप्रसाद सिन्हा
पाकुड़: जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम ने जिले के पाकुड़िया प्रखंड के बसंतपुर पंचायत अंतर्गत खागाचुंआ गांव में मनरेगा के तहत विकास किस्कु एवं किस्टु मुर्मू की जमीन पर तालाब निर्माण योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त दोनो लाभुको के जमीन पर किये गये तालाब निर्माण की लंबाई चौड़ाई एवं गहराई की जांच किया। जांचोपरांत मनरेगा के तहत किये गये तालाब निर्माण में काम से अधिक राशि की निकासी को लेकर जिप अध्यक्ष श्रीमती हेम्ब्रम ने नाराजगी जतायी और मामले की जांच के लिए वरीय पदाधिकारियों को पत्राचार करने की बात कही।
- Sponsored -

जिप अध्यक्ष ने बताया कि विकास किस्कु के जमीन पर प्राक्कलन के मुताबिक सौ गुणा सौ तालाब का निर्माण कराया जाना था लेकिन तालाब की गहराई के साथ ही लंबाई एवं चौड़ाई निरीक्षण के दौरान काफी कम पाया गया। उन्होने बताया कि विकास किस्कु के जमीन पर पहले डोभा बनाया गया था और उसी प्लॉट पर तालाब निर्माण कराया गया। उन्होने बताया कि इस योजना में 4 लाख 96 हजार प्राक्कलित राशि के विरूद्ध 3 लाख 42 हजार रूपये की निकासी की गयी है। जिप अध्यक्ष ने बताया कि खागाचुंआ के किस्टु मुर्मू के जमीन पर तालाब निर्माण के नाम पर राशि निकासी में फर्जीवाड़ा किया गया है। उन्होने बताया कि दोनो योजनाओं में मनरेगा से जुड़े कर्मियो एवं अधिकारियो द्वारा न केवल मनरेगा के मापदंडो का उलंघन किया गया है बल्कि काम कम और अधिक राशि की निकासी की गयी है। श्रीमती हेम्ब्रम ने कहा कि दोनो योजनाओं की उच्चस्तरीय जांच को लेकर वरीय पदाधिकारियों को पत्राचार किया जायेगा ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके और प्राक्कलन के मुताबिक तालाब का निर्माण भी पुरा हो।
- Sponsored -
Comments are closed.