Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

जापोरिज्जिया हमले पर ब्रिटेन बुलायेगा सुरक्षा परिषद की बैठक

- Sponsored -

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ फोन वार्ता कर जÞापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक बुलाने का वादा किया है।प्रधानमंत्री कार्यालय ‘द डाउंिनग स्ट्रीट’ ने इसकी पुष्टि की। इससे पहले जÞापोरिज्जिया संयंत्र में रूसी हमले के कारण आग लग गई थी, हालांकि यूक्रेनी राज्य आपातकालीन सेवा ने बाद में कहा था कि आग को संयंत्र के बाहर ही बुझा लिया गया है और उसकी एक इकाई को बंद भी कर दिया गया है।डाउंिनग स्ट्रीट ने बयान जारी कर कहा, “प्रधानमंत्री ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से आज सुबह बात करते हुए जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर ंिचता व्यक्त की है। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की है कि रूस को संयंत्र पर तुरंत हमला रोक कर आपातकालीन सेवाओं के लिए रास्ता बनाना चाहिए।” बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अगले कुछ घंटों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक की सिफारिश करेंगे। ब्रिटेन इस मुद्दे को रूस और अन्य सहयोगियों के सामने उठाएगा। दोनों नेताओं का मानना है कि युद्धविराम बेहद महत्वपूर्ण है।”

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.