यूथ कांग्रेस नेता जमील अख्तर ने की कांके सीओ से बदसलूकी, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के साथ पहुंचे थे अंचल कार्यालय
- Sponsored -
- Sponsored -
रांची: राजधानी के अंचल कार्यालय कांके में शुक्रवार को आम जनता की शिकायत केे नाम पर कांग्रेस नेता जमील अख्तर ने अंचल अधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी से मिलनेे पहुंचे. दोनो में बाते हो रही थी. इसी दौरान सीओ ने कांग्रेसी नेता से शिकायतो की प्रति की मांग कर दी. जिसको लेकर कांग्रेसी नेता आग-बबूला हो गया. और अंचल अधिकारी से नोकझोक और बदसलूकी करने लगा. कार्यालय में मौजूद लोगो का कहना है की जमील अख्तर अपने नेता होने का रौब दिखा कर गलत तरीके से काम करने का दबाव बनता है. और जब अधिकारी, कर्मचारी काम करने से मना कर देते है. तब आम लोगो की समस्याएं का बहाना बना कर मारपीट करने पर उतारू हो जाता है. जमील अख्तर का आए दिन कांके अंचल कार्यालय में आना जाना होता है. कांग्रेसी नेता पर यह भी आरोप लगते आ रहे है की ग्रामीण इलाको के लोगो से पैसा का उगाही कर के अंचल कर्मियों से गलत ढंग से काम करने का दबाव हमेशा से बनाते आ रहा है. कम नहीं करने पर नेता होने धौंस जमते हुए धरना प्रदर्शन और बदसलूकी पर उतारू हो जाता है. जिससे पूरे अंचल कार्यालय के कर्मियों और अधिकारियों में एक भय का माहौल बना हुआ है.
- Sponsored -
Comments are closed.