- Sponsored -
कुडू – लोहरदगा : आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत राज्य सरकार के पहल पर शुरू आपके अधिकार, आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार 30 नवंबर को प्रखंड के चंदलासो पंचायत में विशेष शिविर लगाया गया। जिला स्तर पर उपस्थित जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी पिएमएवाई – जी विजेन्दर कुमार, बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ प्रवीण कुमार सिंह, की उपस्थिति में कीये गए इस कार्यक्रम के दौरानग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कई आवेदन आए, और उनका निष्पादन किया गया। वहीं मनरेगा की तहत 10 नया जॉब कार्ड का वितरण, 32 जाबकार्ड का नवीनीकरण एवं 100 दिन का रोज़गार पूर्ण करने वाले 6 परिवारों के बिच कढ़ाही और कुदाल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अधिकारियों द्वारा लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सदरूल अंसारी, कांग्रेसी नेता इक़बाल खान, मजीद पवरिया, बीएओ किशोर उरांव सहित प्रखंड के सभी अधिकारी कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे।
- Sponsored -
Comments are closed.