- Sponsored -
सारण :जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में रविवार को पिकअप वैन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खरीका गांव निवासी धर्मनाथ राय का 20 वर्षीय पुत्र रवि कुमार अपने खेत से धनिया लेकर मोटरसाइकिल से पटना जा रहा था।इसी दौरान पहलेजा बजरंग चौक के समीप एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में रवि कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद पिकअप वैन चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पहलेजा-दीघा जेपी सेतु के समीप शव को रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में अज्ञात पिकअप वैन चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.