- Sponsored -
सारण :जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसलपुरा गांव के समीपगुरुवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचल कर एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसलपुरा गांव निवासी रामप्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र पप्पू प्रसाद अपने खेत को देखकर घर लौट रहा था। इसी दौरान पूर्व मध्य रेलवे के गोल्डेनगंज स्टेशन के पूर्वी रेल गुमटी के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को चपेट में ले लिया। सूत्रों ने बताया कि युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.